स्वास्थ्य मंत्री के सामने भाजपा विधायक व कांग्रेस नेत्री में बहस, जानिए क्या थी वजह

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:32 PM (IST)

मंडी (रजनीश): भाजपा विधायक और कांग्रेस नेत्री के बीच आपसी टकराव धमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को देई अभियान के शुभारंभ अवसर पर एक मंच पर पहुंचे सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा और सदर से पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की बेटी चंपा ठाकुर के बीच बहसबाजी हो गई। संस्कृति सदन में मंत्री धनीराम शांडिल द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ पर दीप प्रज्वलित करने के बाद चंपा ठाकुर ने मोमबत्ती लेकर दीप प्रज्वलित कर दिया। इस पर सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा की चंपा ठाकुर के साथ स्वास्थ्य मंत्री के सामने बहसबाजी हुई और विधायक अनिल शर्मा ने चंपा ठाकुर को प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की बात कह डाली।

यह थी विवाद की वजह
कार्यक्रम में जब मां सरस्वती पूजन की बात आई तो प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने दीप प्रज्वलित किया। कांग्रेस नेत्री एवं सदर से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने विधायक अनिल शर्मा से पहले ही दीप प्रज्वलित कर दिया। दीप प्रज्वलित करने के बाद चंपा ठाकुर ने पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर को दे दिया। इस पर विधायक अनिल शर्मा ने कह डाला कि इतना तो पता होना ही चाहिए कि कार्यक्रम का प्रोटोकॉल क्या होता है। उसके बाद विधायक ने दीप प्रज्वलित किया। 

पुराना है टकराव
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व अनिल शर्मा के पिता स्व. पंडित सुखराम के समय से दोनों परिवारों के बीच पड़ी खटास आज भी देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर 2 बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक अनिल शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं और हार का सामना करना पड़ा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News