जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 04:57 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): किसी जहरीले पदार्थ के निगल लेने के चलते संदौली-माकड़ी मारकंड निवासी सपना देवी पत्नी मनोज कुमार की मौत हो गई। सदर पुलिस थाना को दिए अपने बयानों में मनोज कुमार ने बताया कि वह करीब साढ़े 3 बजे ट्रक लेकर अपने गांव संदौली पहुंचा तो उसके बेटे अमन ने उसे बताया कि मां ने दवाई पी ली है। जिस पर वह तुरंत अपनी पत्नी सपना के पास पहुंचा तो उसने बताया कि पेट दर्द होने पर उसने घर में रखी दवाइयों का सेवन किया जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई है तथा उसे उल्टियां लगी हैं। सपना को तुरंत 108 एंबुलैंस में सी.एच. मारकंड पहुंचाया गया जहां से उसे उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज नेरचौक के लिए रैफर कर दिया गया लेकिन सपना ने कांगू के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डी.एस.पी. मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।