Bilaspur: सड़क किनारे मिला बेसुध व्यक्ति, उपचार के दौरान मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 07:12 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): गत रात को विधानसभा क्षेत्र श्री नयनादेवी के अंतर्गत टोबा में एक अज्ञात व्यक्ति सड़क के किनारे बेसुध हालत में पड़ा मिला था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल घवांडल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मौत के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोट कहलूर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना कोट कहलूर पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।