राहगीर से पकड़ा 5.65 ग्राम चिट्टा
punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 05:35 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर) : एस.आई.यू. टीम बिलासपुर ने बल्हमोड़ पर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार एस.आई.यू. टीम ए.एस.आई. नरेंद्र कुमार की अगुवाई में गश्त पर थी। इस दौरान जब यह टीम बल्ह मोड़ पर पहुंची तो संबंधित टीम को सड़क किनारे एक व्यक्ति खड़ा मिला। क्षेत्र में चोरी की घटना की आशंका होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी को रोका। पुलिस को सामने देखकर संबंधित व्यक्ति घबरा गया तथा उसने अपनी लोअर की जेब से कोई वस्तु निकाल कर सड़क के किनारे फैंक दी तथा खुद पीछे मुड़कर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति का पीछा किया और उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति द्वारा फैंकी गई वस्तु को सड़क किनारे से उठाकर चैक किया तो उसमें चिट्टा पाया गया। जिसका इलैक्ट्रॉनिक तराजू पर जब वजन किया गया तो यह 5.65 ग्राम पाया गया। पुलिस ने चिट्टे के आरोप में राकेश कुमार उर्फ सोनू (36) निवासी बल्ह जिला बिलासपुर के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया। डी.एस.पी. घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।