जिला में 15 नए मामले कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 10:35 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बिलासपुर जिला में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को भी जिला में 15 नए कोरोना मामले पॉजिटिव पाए गए है। अब कुल मरीजों की संख्या 783 हो गई है। सोमवार को आई रिपोर्ट में एक सीमैट कंपनी के 42 वर्षीय दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। घुमारवीं उपमंडल के तहत घुमारवीं से 52 वर्षीय व्यक्ति, 47 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवती, बड़ोआ गांव से 60 वर्षीय व्यक्ति, संक्रमित पाए गए हैं। झंडूता उपमंडल के तहत बरठीं से 14 वर्षीय व्यक्ति, 56 वर्षीय व्यक्ति व 58 वर्षीय महिला, गुगा मोहड़ा से 22 वर्षीय युवक, खरोटा गांव से 14 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वहीं, सदर उपमंडल के तहत चकली गांव से 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला व बैरी रजादियां से 38 वर्षीय व्यक्ति और ऊना जिला के दौलतपुर चौक निवासी 24 वर्षीय युवक व मंडी जिला के तनौड़ निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं सीएमओ प्रकाश दरोच ने बताया कि सोमवार को जिला बिलासपुर में 280 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी। जिसमें 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर अब जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 783  हो गई है। वहीं, सोमवार को आईजीएमसी शिमला के लिए कोई सैंपल बिलासपुर से नहीं भेजा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News