Bilaspur: जमीनी विवाद के चलते महिला ने उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 06:40 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी के अंतर्गत भटेड़ में एक महिला ने जमीनी विवाद के चलते जहर का सेवन कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भटेड़ निवासी महिला का गत दिवस अपने जेठ से जमीन को लेकर विवाद हो गया, जिस पर वार्ड मैंबर को मौके पर बुलाया गया था। आरोप है कि इस दौरान वार्ड मैंबर ने कथित तौर पर महिला से मारपीट की, जिससे गुस्साई महिला ने जहर का सेवन कर लिया। इससे महिला की तबीयत बिगड़ गई।
परिवार के सदस्यों द्वारा महिला को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु एम्स अस्पताल बिलासपुर लाया गया, जहां वह इस समय उपचाराधीन है। पुलिस थाना स्वारघाट द्वारा मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।