Bilaspur: मां नयनादेवी के दरबार में आस्था का सैलाब, 50 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 07:38 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में श्रावण अष्टमी मेले में जहां पर झमाझम बारिश का दौर जारी रहा वहीं शनिवार को भी 50 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने माता के दर पर शीश नवाया। हालांकि इस बार श्रावण अष्टमी मेले को प्रशासन द्वारा ग्रीन मेला घोषित किया गया था। जिसमें प्लास्टिक की बोतल, कप और अन्य प्लास्टिक के समान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था जिसमें प्रशासन को काफी सफलता मिली है। इसके लिए जहां पर श्री नयना देवी नगर परिषद और मंदिर न्यास श्री नयना देवी का विशेष सहयोग रहा, वहीं पर श्रद्धालुओं ने भी इस थीम की प्रशंसा की है और लंगर कमेटी वालों ने भी इसको पूरी तरह से लागू किया है।
PunjabKesari

जिलाधीश बिलासपुर राहुल कुमार और मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसी भी प्रकार के प्लास्टिक की बोतल प्लास्टिक का सामान इस मेले में प्रयोग न हो और उसका पूरा ध्यान रखा गया। हर विभाग ने अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाई और माता जी का यह शहर पूरी तरह से स्वच्छ और साफ-सुथरा नजर आया और ग्रीन मेला का यह थीम पूरी तरह से सफल हुआ। मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम धर्मपाल ने बताया कि आने वाले समय में भी जो मेले आयोजित किए जाएंगे इसी प्रकार की व्यवस्था रहेगी ताकि स्वच्छता बनी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News