Bilaspur: जिला में दो जगह पकड़ा 12.61 ग्राम चिट्टा, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 06:36 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर 12.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पहले मामले में घुमारवीं पुलिस ने शुक्रवार को भगेड के पास गश्त के दौरान एक युवक से 3.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस मुख्य आरक्षी अजीत की अगुवाई में भगेड़ के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली। तो उससे 3.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी युवक की पहचान आशीष निवासी हरित्यांगलर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई। थाना घुमारवीं पुुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, दूसरे मामले में थाना बरमाणा पुुलिस गश्त कर रही थी। जब पुलिस बरमाणा में थी तो एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को सामने देखकर वह घबरा गया। जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उससे 9.59 ग्राम चिट़्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान जगतार सिंह निवासी बारब्रिंगल-गुरदासपुर-पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी ट्रक आप्रेटर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसप बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित थाना पुुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News