Bilaspur: मकर संक्रांति पर मार्कंडेय में 5 हजार श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 07:43 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महर्षि मार्कंडेय जी की तपोभूमि मार्कंडेय में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मकर संक्रांति के विशेष स्नान के लिए श्रद्धालु सोलन, शिमला, मंडी, हमीरपुर सहित पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा से पहुंचे। श्रद्धालु अपने परिवार व परिचितों के साथ निजी वाहनों में तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही तीर्थ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। पवित्र स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने महर्षि मार्कंडेय जी की पूजा-अर्चना की और आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर श्रद्धालुओं की निरंतर आवाजाही बनी रही, जिससे पूरे तीर्थ क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।
मकर सक्रांति के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा के लिए खिचड़ी का लंगर लगाया गया, जिसमें खिचड़ी के साथ देसी घी व दही परोसा गया। वहीं स्वारघाट से आए श्रद्धालुओं द्वारा फलाहार का अलग लंगर भी आयोजित किया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार मकर सक्रांति के दिन मार्कंडेय में स्नान एवं पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है तथा व्यक्ति को पूर्व जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। इसी आस्था के चलते हर वर्ष इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

