इस मामले में प्रदेश में फिर अव्वल आया बिलासपुर

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 02:57 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 15 से 18 साल के किशोर किशोरियों के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ने एक बार फिर बाजी मारी है। जी हां 3 जनवरी से चलाए गए इस अभियान में महज दो माह के भीतर ही स्वास्थ्य विभाग ने जिला के 15 से 18 आयु वर्ग के पात्र 21,185 किशोरों को को वैक्सीन की दोनां डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह ने बताया कि 3 जनवरी को शिक्षा विभाग की ओर से 15 से 18 आयु वर्ग के 20,850 पात्र किशोरों का डाटा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाया गया था, जिसे पूरा करते हुए 10 दिनों के भीतर ही 21,185 पात्र किशोरों को को वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी। वहीं इन सभी किशोरों ने 28 दिनों का समय पूरा किया और अब स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन सभी पात्र किशोरों को को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य भी प्राप्त कर लिया है और प्रदेश का पहला जिला बनकर सामने आया। जहां 15 से 18 आयु वर्ग के सभी किशोरों को को-वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गयी है। साथ ही डॉक्टर परविंदर ने कहा कि अब जिला के 15 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चे कोरोना से सुरक्षित है और कोरोना की जंग से लड़ने के लिए आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, जिसके तहत आने वाले समय में भी जो बच्चे 14 साल की आयु पूरी कर 15 साल के हो जाएंगे उन्हें भी समय समय पर को-वैक्सीन लगाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News