रिवालसर से चोरी बाइक हमीरपुर के भोरंज से बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 05:47 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): रिवालसर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले को शिकायत के 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। मामले में 2 युवकों अभिषेक (18) पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव सागरवाहड़ा तथा प्रवीण कुमार (20) पुत्र हेमराज निवासी गांव खदरवाणा तरक्वाड़ी, तहसील भोरंज व जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि रिवालसर के एक व्यक्ति भवनेश्वर की बाइक बीते 1 जुलाई को उसके घर के पास से गुम हो गई थी।

उसने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट न लिखाकर अपने स्तर पर बाइक ढूंढने का प्रयास किया और जब बाइक नहीं मिली तो 25 अगस्त को रिवालसर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। रिवालसर चौकी प्रभारी एसआई तनुजा ठाकुर की अगुवाई में गठित टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए भोरंज के एक व्यक्ति विशाल शर्मा के घर से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस बाइक को उसे 13 हजार रुपए में बेचा था। अब पुलिस इन आरोपियों को अदालत में पेश करेगी। डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News