इंदौरा के छन्नी गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब की नष्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:39 PM (IST)

एक महिला व 2 पुरुषों से बरामद की 70 हजार मिलीलीटर शराब, मामले दर्ज
इंदौरा (अजीज): कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा के सीमांत गांव छन्नी में पुलिस ने शराब माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सुबह तड़के से चली इस कार्रवाई में पुलिस ने नशे के गढ़ माने जाने वाले गांव छन्नी में दलबल के साथ दबिश दी। पुलिस ने 2 लाख मिलीलीटर क्षमता के 40 ड्रमों में तैयार की जा रही 80 लाख मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब (लाहन) के जखीरे को बहाकर नष्ट कर दिया जबकि उसी गांव की एक महिला व 2 पुरुषों पर अवैध शराब पाए जाने के चलते मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। यह सारी कारवाई एसएसपी नूरपुर अशोक रत्न के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस थाना डमटाल प्रभारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में अमल में लाई गई। पुलिस की यह कारवाई लगभग 6 घंटे जारी रही।
एसपी नूरपुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौरा उपमंडल में शराब माफिया फिर से सक्रिय हो रहा है। जिस पर एसएचओ डमटाल को छन्नी गांव में दबिश देने के निर्देश दिए गए और पुलिस ने सुबह तड़के ही उक्त गांव में धावा बोल दिया। इस दौरान वहां 80 लाख मिलीलीटर अवैध शराब को नष्ट कर किया गया व छन्नी गांव की महिला शारदा देवी पत्नी राज कुमार से 10 हजार मिलीलीटर, सोनू पुत्र सलीम, निवासी छन्नी से 20 हजार मिलीलीटर व संसार चंद पुत्र जोगिंद्र लाल से 40 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने उक्त सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमे दर्ज कर लिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here