अनोखी परम्परा : यहां जिसने पकड़ ली ‘बिच्छू बूटी’ उसकी मनोकामना होती है पूर्ण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 05:31 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला के अंतर्गत आती ममणिकर्ण घाटी के पिणी गांव में माता भागासिद्ध के मंदिर में शाउन मेला मनाया गया, जिसमें माता के गुरों द्वारा देऊखली की गई।
PunjabKesari, Shaun Fair Image

बता दें कि देवखेल के दौरान माता के गुर अपने आप को बिच्छु बूटी से अपने मारते हैं।परम्परा के अनुसार गुर द्वारा देवखेल के बाद बिच्छू बूटी लोगों के बीच फैंकी जाती है।
PunjabKesari, Shaun Fair Image

कहावत है कि जिन लोगों द्वारा बिच्छु बूटी पकड़ी जाती है, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है, इसलिए लोगों में बिच्छू बूटी पकड़ने की होड़ लगी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News