चिट्टे के आरोपी को मिला पुलिस रिमांड

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 10:53 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): पुलिस थाना भराड़ी के तहत चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको वीरवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बता दें कि एस.आई.यू. की टीम रविवार को भराड़ी थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। जब पुलिस की टीम लौहट के समीप पहुंची तो एक व्यक्ति सामने से आ रहा था जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया और पॉलीथीन का एक लिफाफा खेत में फैंक कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की टीम ने उसको पकड़कर जब फैंके गए लिफाफे को चैक किया तो उसमें से 13.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। डी.एस.पी. अनिल ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश द्वारा व्यक्ति को वीरवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News