दधोल पुल के पास व्यक्ति से 26 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 05:58 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): भराड़ी पुलिस ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से दधोल के पास 26 ग्राम चरस बरामद की है। युवक के खिलाफ भराड़ी थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार भराड़ी पुलिस ने नैशनल हाईवे-103 शिमला-धर्मशाला पर दधोल पुल के पास रविवार को रात्रि के समय नाका लगाया हुआ था, तभी एक व्यक्ति साथ लगते जंगल की तरफ से पैदल आ रहा था। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने लगा। भागते-भागते उसने अपनी जेब से कोई वस्तु फैंकी। पुलिस ने थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया और फैंकी हुई वस्तु को भी पुलिस ने बरामद कर उसकी जांच की। जांच करने पर वह चरस निकली। इसका वजन करने पर यह 26 ग्राम पाई गई। पुलिस थाना भराड़ी में व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।