बेहतर शिक्षा ही बेहतर भविष्य का आधार है: अनिरुद्ध सिंह
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 02:25 PM (IST)

शिमला। सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ढली में वार्षिक दिवस शनिवार को मनाया गया जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिक्षा भविष्य का निर्माण करती है और बेहतर शिक्षा ही बेहतर भविष्य का आधार है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं के जीवन के बारे नाटक के माध्यम से प्रस्तुतियां देकर हम सब को प्रेरित किया है। भारत को आजादी कई वर्षों के संघर्षों के बाद मिली है और इसलिए हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके संघर्षों को हमेशा याद रखना चाहिए। हमें पीढ़ी दर पीढ़ी स्वतंत्रता के संघर्ष के किस्सों को बताना चाहिए।
नशे से दूर रहे युवा पीढ़ी
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का भी कार्य करें। आज युवा पीढ़ी नशे की चपेट में जा रही है। आज समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है कि अपनी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखे। प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाए हुए है। आज प्रदेश भर में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस विभाग सख्ती से कार्य कर रहा है। हमारी सरकार ने कानून में भी सुधार करके नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसा है।
आत्मनिर्भर हिमाचल की तरफ बढ़ रहा प्रदेश
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहें है। इसी कड़ी में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाया जा रहा है। इससे हिमाचली लोगों को घर द्वार पर ही रोजगार मिल रहा है। आज हिमाचल प्रदेश की हिम ईरा ब्रांड दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी है। इस ब्रांड के तहत स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों को बेचा जा रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर ग्रेस दावा मेरी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा दी जाती है। शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है जोकि बदलाव की कहानी को हकीकत में बदलता है। हमारा लक्ष्य स्कूली बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। हमारे बच्चे शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में अव्वल आ रहे है। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसमें स्कूल के भीतर शैक्षणिक, सांस्कृतिक, अन्य सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जिक्र किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
छठी कक्षा के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, उसके उपरांत छठी, दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। पूनम शर्मा द्वारा निर्देशित “ झांसी की रानी : आज़ादी की वीरंगना” के अंतर्गत झांसी की रानी की जीवनी का नाट्य रूपांतरण किया गया, “आजादी नृत्य” के माध्यम से देश के अनेक क्रांतिकारियों के योगदान को दर्शाया गया। इसका निर्देशन बेहतरीन रहा।सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से नाटक को जीवंत कर दिया। नाटक ने खूब तालियां बटौरी। इसमें मुख्य रूप से जलियांवाला बाग हत्याकांड, दांडी यात्रा,भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की फांसी आदि का नाट्य रूपांतरण किया गया। बच्चों के प्रदर्शन से मुख्य अतिथि और अभिभावक अभिभूत हुए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद नरेंद्र ठाकुर, विशाखा मोदी, कुलदीप ठाकुर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसुम्पटी अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल्य सहित स्कूली स्टाफ, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।