आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस विधायक ने PM मोदी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 04:23 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): कुल्लू सदर से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कुल्लू में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता से जो भी वादे किए थे उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ। मोदी सरकार ने नारा दिया था कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन नोटबंदी कर उद्योगों की कमर तोड़ दी। सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए। नोटबंदी के बाद देश में आतंकवाद लगातार बढ़ रहा है जिससे खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को रोकने में भी नाकाम साबित हो रही है।

सुंदर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई घटाने का वादा किया था लेकिन उनके कार्यकाल में महंगाई लगातार बढ़ रही है। रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं। और अब चुनावों को देख लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर बांटे जा रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दोनों ही दिग्गज पार्टियां किसी ना किसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर निशाने साध रही हैं। ताकि जनता के बीच अपनी पैंठ बनाई जा सके और पार्टी को फायदा मिले। अब देखना होगा लोकसभा चुनावों का ऊंट किस करवट बैठता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News