तेजी से लोगों को शिकार बना रहा फोन पर ठगी करने का ये तरीका

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 11:22 AM (IST)

नादौन : बैंकों के फर्जी अधिकारी बनकर ए.टी.एम. कार्डों पर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और लोग इन फर्जी कॉल्स के झांसे में आकर अपनी खून पसीने की कमाई लुटा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नादौन में एक व्यापारी के साथ भी पेश आया जब उसे फर्जी कॉल के जरिए 5 हजार रुपए गंवाने पड़े। व्यापारी आरव ने बताया कि बीते बुधवार को उसे बैंक अधिकारी के नाम से एक कॉल आई जिसमें उसे उसका ए.टी.एम. कार्ड रिजैक्ट होने की बात कहते हुए उसे नया ए.टी.एम. कार्ड जारी करने का हवाला देकर उसके खाते की जानकारी ले ली।

आरवका कहना है कि जैसे ही उसने अपने खाते ही जानकारी दी तो उसके खाते से पैसे निकालने का मैसेज आया। इस दौरान जब उसने बैंक में जाकर पूछताछ की तो उसके से खाते से 5 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। उधर, एस.बी.आई. शाखा नादौन के प्रबंधक आर.के. धीमान ने बताया कि सभी खाता धारकों से बैंक के बारे में किसी से भी जानकारी को शेयर न करें क्योंकि बैंक कभी ए.टी.एम. की जानकारी नहीं मांगता है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा भी लोगों को मैसेज कर गुमराह न होने के संदेश भेजे जा रहे हैं परंतु लोगों की सूझबूझ से ही इस मुश्किल से बचा जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News