मंडी-धर्मशाला NH बना जंग का मैदान, चालक-परिचालकों में जमकर चले लात-घूंसे(Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 03:17 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी और निजी बस चालक व परिचालक के बीच टाइमिंग को लेकर खूनी झड़प हो गई। निजी बस परिचालक ने एचआरटीसी के बस चालक की जमकर धुनाई कर दी। मामला शनिवार दोपहर मंडी-धर्मशाला हाईवे पर उरला के पास का है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस के परिचालक ने निगम चालक को धौंस जमाते हुए धड़ाधड़ एक साथ कई थप्पड़ जड़ दिए। निगम की बस का चालक अपना बचाव करता रहा। लोगों के समझाने पर भी निजी बस का परिचालक नहीं माना। उसने निगम के परिचालक की भी धुनाई कर दी।
PunjabKesari

निगम की बस और निजी बस दोनों मनाली से पठानकोट जा रही थी। उरला बस स्टॉप पर निगम के चालक ने बस खड़ी कर निजी बस के चालक से टाइमिंग को लेकर बात शुरू ही की थी कि निजी बस का परिचालक बस से नीचे उतर कर सीधे ही मारपीट पर उतारू हो गया। निजी बस का परिचालक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वे असभ्य और गंदी गालियां निकाल रहा था। जिसका बस में बैठी सवारियों ने भी विरोध किया। मौके पर मौजूद मारपीट के फोटो खिंचे और उसके बाद इसका वीडियो भी बनाया। अब मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई अमल पर ला रही है। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News