जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, बुरी तरह से चबा डाला बाजू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 04:23 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): आउटर सिराज में हर दिन भालुओं के हमले बढ़ रहे हैं। 2 वर्षों में भालुओं ने दर्जनों ग्रामीणों को शिकार बनाया है। ऐसा ही एक मामला तहसील नित्थर की दूरदराज क्षेत्र घाटू पंचायत के शमरानी गांव में सामने आया है, जहां एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है। जानकारी के अनुसार महिला प्रेम कली घर के साथ वाले जंगल में घास लेने गई थी। इस दौरान भालू ने महिला पर हमला कर दिया। भालू ने महिला की बाजू और मुंह पर हमला किया, जिसमें महिला की बाजू बुरी तरह से जख्मी हो गई। वहीं हमले के दौरान महिला के जोर-जोर से चीखने के कारण भालू वहां से भाग गया, जिससे महिला की जान बच गई। 

बताया जा रहा है कि भालू ने अपने जबड़े से महिला की बाजू को बुरी तरह से चबा डाला है। इसकी पुष्टि डीएफओ लुहरी के वीके नेगी ने की है। उन्होंने कहा कि महिला को उचित मुआवजा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत घाटू के प्रधान भोगा राम ने उक्त गरीब महिला को प्रशासन से उचित मुआवजा दिया जाने की मांग की है। बता दें कि गांव में भालुओं के हमलों में कई लोग अपने हाथ और पैर खो बैठे हैं जबकि वन विभाग कुछ राहत राशि देकर पल्ला झाड़ लेता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News