खेतों में काम कर रही महिला पर झपटा भालू, गंभीर हालत में टांडा रैफर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 10:15 PM (IST)

सुखबाग (ब्यूरो): छोटा भंगाल तथा चौहार घाटी में लगभग एक दशक से जंगली भालुओं का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को भी इसी प्रकार की एक ओर घटना घटित हुई है। जानकारी के अनुसार बैजनाथ उपमंडल की मुल्थान तहसील के अंतर्गत आने वाली लोआई पंचायत के गांव रोपडू की 42 वर्षीय संजू देवी अपने पति रूप लाल के साथ गांव के समीप ही शेगल नामक स्थान पर अपने खेत में काम कर रही थी। दोपहर बाद लगभग 3 बजे वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे जंगली भालू ने अचानक ही संजू देवी पर हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

भालू के हमले से उसका सिर तथा मुंह गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। पति रूप लाल के शोर मचाने के बाद भालू वहां से भाग गया। उसके बाद रूप लाल ने गांववासियों की मदद से घायल संजू देवी को मुख्य सड़क तक पहुंचाया औरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट लाया। वहां तैनात प्रभारी डॉ. स्वास्तिका ने बताया कि भालू के हमले से संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है तथा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे टांडा मेडिकल अस्पताल रैफर कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News