BCCI-ICC की 20 सदस्यीय टीम पहुंची धर्मशाला, क्रिकेट स्टेडियम में जांची व्यवस्थाएं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 11:53 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर माह में होने वाले वन-डे वर्ल्ड कप के 5 मैचों को लेकर बुधवार को बीसीसीआई-आईसीसी की संयुक्त टीम ने धर्मशाला स्टेडियम का दौरा किया। टीम के 20 सदस्यीय दल ने स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस टीम के साथ आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल भी साथ रहे। वहीं एचपीसीए पदाधिकारियों ने टीम सदस्यों को धर्मशाला स्टेडियम के बारे में हर जानकारी उपलब्ध करवाई। टीम सदस्यों ने धर्मशाला स्टेडियम के हर क्षेत्र का बारीकी से अवलोकन किया। 

गौरतलब है कि जिस भी मैदान में क्रिकेट का बड़ा आयोजन होना होता है तो वहां पर कोई कमी न रहे, इसके लिए बीसीसीआई और आईसीसी की टीम इवैंट स्थल का दौरा करती है। आईसीसी मुख्य आयोजक होता है और बीसीसीआई उसी के निर्देशानुसार कार्य करता है। बुधवार को धर्मशाला पहुंची टीम ने खिलाड़ियाें की सुरक्षा, खिलाड़ियों को ठहरने के स्थान की सुरक्षा व्यवस्था किस तरह रहेगी, इसको लेकर टीम दौरा करती है। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बीसीसीआई-आईसीसी की संयुक्त 20 सदस्यीय टीम ने धर्मशाला स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। टीम सदस्य स्टेडियम का दौरा कर संतुष्ट व खुश नजर आए। टीम अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेगी। यदि कोई कमी नजर आई होगी तो बीसीसीआई के निर्देशानुसार उसे समय रहते दूर किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News