Solan: टैम्पर्ड/बिना नंबर प्लेट वाले 13 दोपहिया वाहन जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 11:13 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): एसपी बद्दी विनोद धीमान के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बुधवार को ट्रैफिक चैकिंग के दौरान बिना नंबर व टैम्पर्ड नंबर प्लेट एवं क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 29 बिना नंबर/टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें 13 दोपहिया वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत जब्त किया गया। जांच में पाया गया कि कुछ दोपहिया वाहनों पर नंबर प्लेट लगी ही नहीं थी, जबकि कुछ मामलों में नंबर प्लेट को टेप से ढक दिया गया था या तोड़-मरोड़कर इस प्रकार लगाया गया था कि वाहन नंबर स्पष्ट रूप से पढ़ा न जा सके।

 इसके अतिरिक्त, कई चालकों के पास आवश्यक वैध दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं थे। यह कार्रवाई न केवल यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध है, बल्कि ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भी की जा रही है जिनका उपयोग कई बार चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में किया जाता है। बिना टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाले वाहन कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनते हैं, क्योंकि इनकी पहचान करना कठिन हो जाता है। इसी कारण बद्दी पुलिस द्वारा ऐसे दोपहिया वाहनों के विरुद्ध जीरो टॉलरैंस नीति अपनाई गई है। बद्दी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने वाहनों पर वैध, स्पष्ट एवं निर्धारित मानकों के अनुसार नंबर प्लेट लगाएं तथा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। पुलिस द्वारा यह विशेष अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News