स्कूल में शराब पीकर आने वाला अध्यापक निलंबित

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 09:36 PM (IST)

बी.बी.एन. (शेर सिंह): उपमंडल नालागढ़ के तहत पहाड़ी क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक द्वारा शराब पीकर स्कूल में आने के मामले में शिक्षा विभाग ने अध्यापक को निलम्बित कर दिया है और उसको बी.ई.ई.ओ. कार्यालय नालागढ़ में तैनात कर दिया है। गौर रहे कि यह मामला उपमंडल नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र के तहत पडऩे वाले एक प्राइमरी स्कूल में सामने आया है, जहां पर एक अध्यापक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया और अध्यापक ने इतनी ज्यादा शराब पी थी कि वह बार-बार नीचे गिर रहा था और वह सही ढंग से बात भी नहीं कर पा रहा था। स्कूल में पहुंचे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया जिसमें अभिभावकों ने कहा था कि बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। यह मामला उपमंडल प्रशासन व शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया था और शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की तथा 3 सदस्यीय जांच कमेटी सोमवार को स्कूल गई और जांच कर रिपोर्ट तैयार की और इसी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। उपनिदेशक शिक्षा सोलन जगदीश नेगी ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अध्यापक को निलम्बित कर दिया है और उसे बी.ई.ई.ओ. कार्यालय नालागढ़ में तैनात कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News