Solan: मानपुरा में कमरे में मिला महिला का शव, पति मौके से फरार
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:30 PM (IST)
बीबीएन (ठाकुर): थाना मानपुरा के तहत गांव निचला खेड़ा में एक प्रवासी महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक महिला के पति द्वारा हत्या कर दी गई है तथा शव कमरे में ही पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान संगीता पत्नी चुनू कुमार साहनी निवासी गांव एवं डाकघर चिटखाल जिला सीवान बिहार के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि हत्या उसके पति द्वारा की गई है, जो घटना के उपरांत फरार हो गया है।
मौके पर एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। इसके अतिरिक्त एसपी बद्दी तथा एसडीपीओ बद्दी ने भी मौके का निरीक्षण किया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

