BBMB की पानी की मोटरें खराब, 4 दिनों से पेयजल को तरस रहे पंडोह के लोग
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 09:26 PM (IST)

पंडोह (विशाल): मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र के लोग पिछले 4 दिन से पीने के पानी को तरस रहे है। पिछले कई वर्षों से यह समस्या चली आ रही है। आए दिन बीबीएमबी के वाटर बॉक्स पंडोह की पानी की मोटरें खराब रहती है। बीबीएमबी के वाटर बॉक्स की पानी की सप्लाई स्थानीय लोगों के साथ तृतीय आरक्षित वाहिनी, नवोदय स्कूल, आर्मी कैंप ओर बीबीएमबी कालोनी को जाती है। लोगों को या तो पानी का टैंकर खरीद कर लाना पड़ता है या पीने का पानी लाने के लिए दूर जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी प्रिंस शर्मा, रोहित कुमार, राधा कृष्ण वर्मा व धनी राम ने बताया की पिछले कई वर्षों से आए दिन बीबीएमबी की पानी की मोटरें खराब होने के कारण पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहती है। हालांकि पंडोह बाजार और कुछ क्षेत्रों में जल शक्ति विभाग की सप्लाई आने से कुछ राहत मिली है परंतु अभी भी कई जगह पर बीबीएमबी की ही पानी की सप्लाई है।
3 मोटरों में से एक मोटर पिछले 5 वर्षों से नहीं कर रही काम
4 विधानसभा क्षेत्रों की संगम स्थली पंडोह में बीबीएमबी का काफी बड़ा प्रोजैक्ट लगा है। लाखों की कमाई इस प्रोजैक्ट से बीबीएमबी को होती है परंतु पंडोह के लोगों को सुविधा के नाम पर कुछ नही है। पानी की मोटरें पिछले कई वर्षों से खराब चल रही हैं। खराब होने पर बार-बार इन्हें रिपेयर ही करवाया जाता है और आए दिन मोटरें खराब रहती हैं। बीबीएमबी के वाटर बॉक्स पंडोह में पानी की 3 मोटरें लगी हैं, इसमें से एक मोटर पिछले 5 वर्षों से खराब पड़ी है। दूसरी मोटर को रिपेयर के लिए ऊना भेजा गया है और तीसरी मोटर जो चली हुई थी वो भी पिछले 4 दिन से खराब पड़ी है, जिसे रिपेयर के लिए सुंदरनगर भेजा गया है।
क्या कहते हैं वरिष्ठ अधिशासी अभियंता
जब इस समस्या बारे बीबीएमबी पंडोह के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पानी की मोटर पिछले 4 दिन से खराब है, जिसे ठीक करवा लिया गया था पर वो फिर से खराब हो गई है। इसे दोबारा रिपेयर के लिए सुंदरनगर भेजा गया है। कल शाम तक मोटर ठीक हो जाएगी और पानी की समस्या हल हो जाएगी। राजेश गुप्ता ने बताया कि नई पानी की मोटरों को खरीदने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा गया है, जल्द ही अनुमति लेकर नई मोटरें टैंडर लगा कर खरीद ली जाएंगी और पुरानी मोटरों की रिपेयर के लिए भी टैंडर लगा दिए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here