एक ही रात में 4 दुकानों के टूटे ताले, चोर उड़ा ले गए नकदी व सामान
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 06:23 PM (IST)

बनखंडी: जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बनखंडी में गत रात सिलसिलेवार 4 दुकानों के ताले टूटने की घटना सामने आई है, जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर की चौकी रानीताल के अंतर्गत बनखंडी में चोरों ने रविवार रात को 4 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि लोगों को सुबह तक ताले टूटने की भनक तक नहीं लगी।
रानीताल पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जगदीश चंद अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। चोरों ने चंदेल स्वीट शॉप, नीरज करियाना स्टोर, एक जूतों की दुकान और सोनी जनरल स्टोर के ताले तोड़ कर नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। चंदेल स्वीट शॉप के मालिक के मुताबिक उनके करीब पौने 2 लाख रुपए व कुछ सामान चोरी हुआ है। दुकानदार देवू की दुकान से 10 जोड़ी जूते, सोनी जनरल स्टोर से 15,000 रुपए का सामान तथा नीरज करियाना स्टोर से 5,000 रुपए व सामान चोरी हुआ है।
दुकान के अंदर बैठकर पी शराब और फूंके सिगरेट
चोरों ने एक दुकान से सामान तथा नकदी चुराने के साथ-साथ अंदर बैठकर शराब पी और सिगरेट के कश भी लिए। डी.एस.पी. देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि बनखंडी बाजार में चोरी की घटनाओं की पुलिस जांच में जुटी हुई है, वहीं आसपास लगे कैमरों की सी.सी.टी.वी. फु टेज भी खंगाल रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: झारखंड जा रही 1.20 करोड़ रुपए की शराब को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में फ्लैट में लगी आग, बुजुर्ग की मौत, आग पर काबू पाया गया

Firozabad Crime News: घर से लापता हुई किशोरी का खेत में मिला शव, घोंटकर हत्या की आशंका

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे