Chamba के 86 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 04:55 PM (IST)

बनीखेत (पार्थ): सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात व हीरो मोटोकॉर्प कंपनी लुधियाना (पंजाब) द्वारा बुधवार को बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि रोजगार मेले के दौरान सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फिटर, टर्नर, मोटर, मैकेनिक, वायर मैन, मशीनिस्ट, शीट मैटल, वैल्डर, पेंटर जरनल, इलैक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, ट्रैक्टर मैकेनिक, ऑटोमोबाइल, डीजल मैकेनिक व हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा मशीन ऑप्रेटर, असैम्बली ऑप्रेटर व क्वालिटी चैकर वैल्डर ट्रेड में उत्तीर्ण 90 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।

मेले के दौरान सुजुकी मोटर्स की ओर से धर्मराज पाटिल, रणजीत सिंह व प्रदीप कुमार द्वारा 63 अभ्यर्थियों व हीरो मोटोकॉर्प की ओर से प्रियंका शर्मा व हिना शर्मा द्वारा 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि सुजुकी मोटर्स द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 20,000 व हीरो मोटोकॉर्प द्वारा चयनित अभ्यर्थियों 13,500 रुपए मानदेय दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News