Una: खड्ड में डूबी तीन बच्चियां, एक साथ उठी 2 सगी बहनों की अर्थी, गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:59 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की छपरोह खड्ड में वीरवार को डूबने से 3 बेटियों की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों बच्चियों का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। उनका शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। इस हृदय विदारक घटना में बल्ह पंचायत के परनौलियां की खुशी (12) तथा लिदकोट की सोनाक्षी (12) और कोमल (14) की डूबने से मौत हो गई थी।

दशहरे का दिन जहां पूरे क्षेत्र में उल्लास और उत्सव का प्रतीक था, वहीं कुटलैहड़ क्षेत्र के कुछ परिवारों के लिए यह दिन कभी न भूलने वाला गहरा घाव बन गया। तीनों बच्चियों की डूबने से हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। मृतकों में सोनाक्षी और कोमल सगी बहनें थीं और अजय कुमार की बेटियां थीं, जबकि तीसरी बेटी खुशी मंजीत सिंह की बेटी थी। आपस में सगी बहनों जैसा रिश्ता रखने वाली इन तीनों मासूमों की अंतिम यात्रा ने हर किसी की आंख नम कर दी।

सैंकड़ों की संख्या में लोग चुरड़ी लिदकोट गांव पहुंचे, जहां सोनाक्षी और कोमल की अंतिम यात्रा निकाली गई। दोनों बहनों को नम आंखों से विदाई दी गई। एक साथ 2 बेटियों की अर्थी को कंधा देते समय पिता अजय कुमार के कदम डगमगा रहे थे, वहीं मां की चीख-पुकार ने हर किसी का दिल दहला दिया।

सोनाक्षी और कोमल चुरड़ी स्कूल में साइंस विषय उपलब्ध न होने के कारण अपनी मौसी के घर रहकर थानाकलां सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। अध्यापकों का कहना है कि तीनों बच्चियां पढ़ाई में काफी तेज थीं और भविष्य में बड़े सपने देख रही थीं। कोमल भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी तो खुशी साइंटिस्ट बनने का सपना देखती थी।

दशहरे पर मंदिर दर्शन के बाद हुआ हादसा
बताया जाता है कि वीरवार को दशहरे के दिन तीनों बच्चियां गांव के शिव मंदिर माथा टेकने गई थीं। मंदिर से लौटते समय मात्र 250 मीटर की दूरी पर खड्ड में नहाने चली गईं और वहां पर डूब गईं। इस हादसे का सबसे भयावह दृश्य बच्चियों के पिता अजय कुमार ने देखा। वे सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचे और सोनाक्षी और कोमल के साथ उनकी सहेली खुशी के शव पानी में थे।

पढ़ाई में रहती थी आगे
थानाकलां स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि सोनाक्षी, कोमल और खुशी कक्षा में हमेशा आगे रहती थीं। वे मेहनती, अनुशासित और सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित थीं। बेटियों के सपनों को लेकर माता-पिता ने न जाने कितनी योजनाएं बनाई थीं लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ तोड़कर रख दिया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 3 बच्चियों के डूबने से मौत हो जाने की घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सी.एम. मुकेश अग्निहोत्री, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर, भाजपा नेता दविंद्र भुट्टो और जिला पार्षद कृष्ण पाल शर्मा सहित अन्यों ने शोक व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News