Kangra: सोनाली शर्मा ने किया “मिस एशिया इंडिया इंटरनैशनल 2025 “ का ताज अपने नाम

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:11 PM (IST)

बैजनाथ: एसके एंड पीयू प्रोडक्शन द्वारा एक बहुत बड़ा शो दिल्ली एनसीआर में 2 अक्तूबर को “मिस एशिया इंडिया इंटरनैशनल-2025 “करवाया गया। इस शो के ऑर्गेनाइजर सोनिया, संदीप और प्रिया प्रजापति थे। इस शो में बहुत से सैलिब्रिटी जैसे एमटीवी रोडीज फेम रुचिका आई हुई थीं। इसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिसा लिया। इसमें सबको मात देकर सोनाली शर्मा ने एसके मिस एशिया इंडिया इंटरनैशनल-2025 का ताज और खिताब हासिल किया। सोनाली शर्मा हिमाचल में तहसील बैजनाथ और बन्हा छोटे से गांव त्रेहाल (नगता) की रहने वाली है। सोनाली शर्मा ने कहा कि अगर आप मन में कुछ ठान लें और उसके लिए दिन-रात मेहनत करें तो वह चीज जरूर पूरी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News