Kangra: भवारना के अर्पन सूद बने चार्टर्ड अकाऊंटैंट
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:40 PM (IST)
भवारना (अतुल): भवारना के अर्पन सूद ने चार्टर्ड अकाऊंटैंट (सीए) की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। अर्पन ने अपनी 10वीं की शिक्षा माऊंट कार्मल स्कूल ठाकुरद्वारा (मारंडा) से प्राप्त की और 12वीं रेनबो इंटरनैशनल स्कूल नगरोटा से पूरी की। 2 वर्ष के बाद उन्होंने सीधे सीए कोर्स में प्रवेश लिया। उन्होंने वर्ष 2017 में सीए की पढ़ाई प्रारंभ की और वर्ष 2025 में इसे सफलतापूर्वक पूर्ण किया। अर्पन ने अपनी सीए की डिग्री इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) नई दिल्ली से प्राप्त की।

