शोभायात्रा के साथ बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव शुरू, देवी-देवताओं ने भरी हाजिरी

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 07:43 PM (IST)

बैजनाथ/पपरोला (गौरव/बावा/सुरेंद्र): बैजनाथ में शनिवार को 5 दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज शोभायात्रा के साथ हुआ। विश्राम गृह बैजनाथ से चली शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यातिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जाकर झंडा रस्म अदा करने के बाद दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधीश कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, एसपी खुशहाल शर्मा, एएसपी हितेश लखनपाल, एडीसी सौरभ जस्सल, पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन, चेयरमैन विशाल चम्बयाल, पीसीबी सचिव पुनीत मल्ली, प्रदेश कांग्रेस सचिव विरेंद्र कटोच, मुख्य सलाहकार अनुराग शर्मा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष सचिन शर्मा, वीसी एसी मोर्चा रविंद्र बिट्टू, नागेश्वर मनकोटिया, जितेन्द्र शर्मा, कुलदीप सोनी, कृष्ण शर्मा, अमित अवस्थी, शलभ अवस्थी, शांति कौल, गगन वैद्य, मोहिंद्र डोहरी, पृथी करोटी, मिलाप भट्ट, मनु शर्मा व सादिक खान आदि कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। 
PunjabKesari

7 देवी-देवताओं ने भरी हाजिरी 
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर छोटा भंगाल के गांव नेर व हराबाग जोगिंद्रनगर से देव गहरी, पंचजन जोगिंद्रनगर से माता चामुंडा देवी, जय मां हिडिम्बा काली, जय महा मैया संतोषी, जय मां चतुर्भुजा व वीर नाथ बाबा देउ गहरी देवी-देवताओं ने हाजिरी भरी। 
PunjabKesari

अंतर्राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे : किशोरी
इस अवसर पर सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ का राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव कई वर्षों से धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मेले का अपना महत्व है, यहां भोलेनाथ का अति प्राचीन मंदिर है व इसका इतिहास आज तक किसी को नहीं पता है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेले को अंतर्राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। सीपीएस ने मुख्यातिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से बैजनाथ में किसान भवन व वैटर्नरी भवन, कंदराल वैटर्नरी भवन का नाम शहीद राकेश कपूर के नाम रखने, छोटा भंगाल में वैटर्नरी भवन व बेसहारा पशुओं को रखने के लिए कोई स्थान चिन्हित करने की मांग की। सीपीएस ने हलके में पंचायतों के खंडहर हो रहे भवनों को पंचायतों के अधीन करने की बात कही। 
PunjabKesari

आकांक्षा शर्मा ने बांधा समां
शुभारंभ समारोह में आकांक्षा शर्मा ने ‘ओ लाल मेरीए जुगनी’, ‘इश्क तेरा तड़पावे’ गाना गाकर खूब तालियां बटोरीं। मंच संचालन कर रहे असीम ने भी ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है’, ‘पहली बार मिले हैं’ गाने गाकर खूब समां बांधा। इसके अलावा जनसंपर्क विभाग धर्मशाला, सरस्वती स्वर संगम धर्मशाला ने झमाकड़ा, आशी चंदेल, रचना म्यूजिकल ग्रुप, रोहन कुमार, सरिता एंड ग्रुप व राजकीय महाविद्यालय छोटा भंगाल की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी।
PunjabKesari

हजारों शिव भक्तों ने किए पावन पिंडी के दर्शन 
शनिवार सुबह करीब 3 बजे मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का तांता शिव मंदिर बैजनाथ में लगना शुरू हो गया जोकि बाद दोपहर तक मंदिर के समीप सड़क मार्ग तक जा पहुंचा। मेले के पहले दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भोले नाथ के जयकारों के साथ पावन पिंडी के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन की ओर से पूरे मंदिर को बाहरी राज्यों व विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। 

पहली सांस्कृतिक संध्या में ये देंगे प्रस्तुति  
पहली सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा, गोजरी फेम ईशांत भारद्वाज, लोक गायक संजीव दीक्षित, हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग, पूनम सरमाईक व रामेश्वर शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या में सीपीएस किशोरी लाल बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News