Kangra: बिजली चोरी के आरोप में विभाग ने किया 7000 का जुर्माना
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:37 PM (IST)

बैजनाथ: विद्युत विभाग उपमंडल बैजनाथ के साथ पंडौल रोड में बिजली बिल जमा न करने पर घर का विद्युत कनैक्शन अस्थाई तौर पर काटा गया। विभागीय निरीक्षण करने पर टुल्लू पंप को डायरैक्ट उपभोक्ता द्वारा बिजली चोरी करने के जुर्म में उपभोक्ता से 7000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल बैजनाथ ईं. रवि धीमान ने दी।