मृत मोनाल के साथ पकड़े गए आरोपी 17 तक पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 08:46 PM (IST)

बैजनाथ, (सुरिन्द्र): शुक्रवार को गश्त के दौरान वन विभाग बैजनाथ की टीम द्वारा लोट के पास पकड़े गए 3 आरोपियों में एक सरकारी अध्यापक है। ऐसे में अध्यापकपर निलंबन की गाज गिर सकती है। 7 मृत मोनाल के साथ हिरासत में लिए आरोपियों ने पुलिस जांच में बताया है कि ये मोनाल उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति से खरीदे थे, जिस पर पुलिस ने उस व्यक्ति के घर पर दबिश दी, लेकिन उक्त व्यक्ति घर से फरार हो गया है। गौरतलब है कि वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को उतराला के साथ लगते गांव में जांच अभियान चलाया था। इन तीनों की तलाशी ली तो उनके पास 7 मृत मोनाल, जिनमें 4 मादा व 3 नर मोनाल मिले। इन 3 नर मोनाल के गले काट दिए गए थे। क्षेत्र में अपनी तरह की यह पहली घटना है कि जब इतनी संख्या में वन्य पक्षियों का शिकार किया गया है। सर्दियों के मौसम में पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में अवैध शिकार का पकड़ा जाना चिंतनीय है। विभाग अपने दावे करता है कि शिकारियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, लेकिन फिर भी इन ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी शिकारी इन कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, जोकि ङ्क्षचतनीय विषय है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पालमपुर से वनमंडल अधिकारी एसके सेन भी मौके पर पहुंचे थे।

आरोपियों में एक व्यक्ति सरकारी अध्यापक है

वन परिक्षेत्र अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी विजय कुमार गांव लोट की तलाश विभाग द्वारा की जा रही है, जबकि इन मोनाल का पोस्टमार्टम पपरोला के पशु अस्पताल में करवाया गया है। इसके बाद पुलिस ने इन मोनाल के सैंपल लिए हैं। यह कार्य पुलिस ने वन परिक्षेत्र अधिकारी बैजनाथ, डिप्टी रेंजर और फोरैस्ट गार्ड की टीम के सामने किया। उन्होंने बताया कि 5 सदस्य टीम, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष रुचि कपूर, एएसआई ररिंद्र कुमार, आरओ वाइल्ड लाइफ  बीड़ कृष्ण सिंह, आरओ बैजनाथ रविंद्र कुमार तथा वैटर्नरी डा. राधिका सूद के समक्ष इन सातों मोनाल को जलाया गया। डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि तीनों आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां माननीय जज द्वारा तीनों आरोपियों को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में एक व्यक्ति सरकारी अध्यापक है, जिसके विभाग को पुलिस द्वारा सूचित किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News