Una: तालाब में मछलियां मरने से फैली दुर्गंध, महामारी फैलने की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 07:34 PM (IST)

बड़ूही (अनिल): उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत थानाकलां के गांव थानाखास में बने तालाब में सैंकड़ों मछलियों के मरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। तालाब में मछलियां किस कारण मरीं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब काफी गहरा है और उसमें मछलियां मरने से दुर्गंध फैलना शुरू हो गई है। इससे क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका बन गई है।
लोगों ने बताया कि तालाब के आसपास पशु और बच्चे भी आते-जाते हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है और उनसे आग्रह किया है कि मरी हुईं मछलियों को निकालने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो तालाब का पानी भी दूषित हो सकता है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।