बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में चैत्र मास मेलों में पुजारियों के लिए ड्रैस कोड, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 10:40 PM (IST)
शाहतलाई (मल्होत्रा/हिमल): बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में चैत्र मास के मेलों के आयोजन को लेकर मंदिर न्यास के प्रभारी विजय ठाकुर ने व्यापार मंडल तलाई के पदाधिकारियों, पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों सहित अन्यों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में मंदिर न्यास द्वारा चैत्र मास मेलों के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्या-क्या कार्य किए जाएंगे उसके बारे में चर्चा की गई। बैठक में चैत्र मास मेलों में भीख मांगने पर प्रतिबंध लगाने, सीसीटीवी कैमरे पूरे बाजार में लगाने, भान बेचने पर प्रतिबंध, टॉयलेट की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने और समय-समय पर टॉयलेट में फिनायल का छिड़काव करवाने, मंदिर में पुजारियों का ड्रैस कोड जारी करने, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने की पानी की स्थायी व्यवस्था करने को लेकर चर्चा की गई। मंदिर प्रभारी इंजीनियर विजय ठाकुर ने कहा कि मेला शुरू होने से पहले ही इन सभी कार्यों को अंजाम दे दिया जाएगा।
14 मार्च को झंडे की रस्म
मंदिर प्रभारी ने बताया कि 14 मार्च के दिन मेला शुरू होने से पहले मंदिर प्रांगण में झंडे की रस्म को डीसी बिलासपुर द्वारा अदा की जाएगी। इसी दिन पूरे बाजार को दोपहर भोजन के लिए मंदिर लंगर हॉल में आमंत्रित किया गया है।
फूलों-गुब्बारों से होगी सजावट
बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में मेलों के उपलक्ष्य में बाबा जी की नगरी को फूलों व गुब्बारों से सजाया जाएगा। शाहतलाई के मुख्य मंदिर तक सारे रास्ते की फूलों-गुब्बारों और लाइटों से सजावट की जाएगी। बैठक में सरदीप भारद्वाज, पार्षद पृथ्वी चंद धीमान, पूर्व पार्षद अशोक कौशल, पूर्व पार्षद शशि पाल शर्मा, अश्वनी बनयाल, राजेश भारद्वाज, अरुण कुमार, व्यापार मंडल के प्रधान राजेश कौशल, अजय कुमार, राजकुमार कौशल, विजय चौधरी राम सहित मंदिर स्टाफ के सभी लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here