Mandi: नाई की दुकान में बाल कटवाने गए बीटेक छात्र पर कैंची से हमला, नशे में धुत था आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:29 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सरकाघाट बस स्टैंड के पास एक नाई की दुकान में बाल कटवाने गए एक बीटेक छात्र पर नशे में धुत एक युवक और उसके दोस्तों ने कैंची से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2:35 बजे की है। शिवांश देव, जो नगर परिषद के रोपा कॉलोनी वार्ड का निवासी है और गुजरात में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, इन दिनों छुट्टियों में अपने घर सरकाघाट आया हुआ था। सोमवार को वह अपने दोस्त कृष के साथ बस स्टैंड के पास एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था।

बताया जा रहा है कि तभी रोपड़ी का रहने वाला अभिषेक, जो नशे की हालत में था, दुकान के अंदर आ गया। बिना किसी कारण के उसने शिवांश के दोस्त कृष को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब शिवांश और कृष ने उसे शांत करने की कोशिश की, तो अभिषेक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. देखते ही देखते स्थिति और बिगड़ गई जब अभिषेक के साथ आए कुछ अन्य युवकों ने भी शिवांश को पीटना शुरू कर दिया। शिवांश ने जब हमलावरों से बचने की कोशिश की और दुकान से बाहर निकलने का प्रयास किया, तभी अभिषेक ने दुकान में रखी कैंची उठा ली और शिवांश के सिर पर हमला कर दिया. कैंची के वार से शिवांश के सिर से खून बहने लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल शिवांश को सरकाघाट के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शिवांश की चोटों को काफी गंभीर बताया है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News