हमीरपुर में प्रशासन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 03:27 PM (IST)

 हमीरपुर(अरविंदर): जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में हमीरपुर के नालंदा कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम हमीरपुर शशि पाल नेगी ने शिरकत की और छात्रों को वीपीपैट, वैलेट पेपर के अलावा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। इस मौके पर चुनाव संबंधी क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें अव्वल रहने वाले छात्रों को इनाम बांटे गए। टैटू कैंपन के माध्यम से भी छात्रों को मतदान करने के प्रेरित किया गया।
PunjabKesari
एसडीए ने बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए प्रशासन ने जगह-जगह जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है और स्वीप अभियान के तहत जागरूकता फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वोट करने के लिए टैटू लगाकर भी छात्रों को मतदान करने का संदेश दिया गया।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News