परिवारों को संगठित रखने में महिलाओं की भूमिका अहम : डेजी ठाकुर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 10:20 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): राज्य महिला आयोग द्वारा बुधवार को स्थानीय नगर परिषद हॉल में महिलाओं के लिए एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि परिवारों को संगठित रखने के साथ-साथ टूटते परिवारों को बचाने में महिलाओं की विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं व पुरुषों के व्यवहार में बदलाव के कारण परिवारों में आपसी मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से घरेलू हिंसा के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि परिवारों को टूटने से बचाने के लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में महिलाएं काफी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी महिलाओं के प्रति बढ़ती घरेलू हिंसा तथा अन्य घटनाएं हम सबके लिए चिंता का विषय हैं, जिस पर हमें गंभीर चिंतन करना होगा। उन्होंने महिलाओं से अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर बल देते हुए कहा कि बच्चों के साथ होने वाले किसी भी अन्याय को हल्के में न लें तथा इसे उचित माध्यम से उठाने का प्रयास करें ताकि दोषियों को सबक सिखाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News