ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने दी CM सुक्खू को बधाई, साथ काम करने की आशा भी जताई

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 04:29 PM (IST)

परौर (पांजला): भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाई दी है। उन्हें ट्वीट कर लिखा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई। मैं हिमाचल प्रदेश राज्य के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं। बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से बात करने की पहल के लिए पीएम मोदी की तारीफ की थी। 

वीआईपी कल्चर खत्म करने का लिया निर्णय 

सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए  बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने विधायक दल की मीटिंग के बाद कहा कि विधायकों को हिमाचल सदन, विश्राम गृह में ठहरने पर आम आदमी की तरह अब पूरे पैसे चुकाने होंगे। 

CM व डिप्टी CM ने कार्यभार संभाला, अफसरों से मीटिंग कर बोले सीएम- जनता की शिकायतें सुलझाएं

Image

 

सोमवार काे सचिवालय में पहुंचकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने भी सांसद प्रतिभा सिंह के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर जीत की बधाई दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News