क्वारंटाइन सैंटर में रह रहे युवक पर रंजिशन हमला, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 04:48 PM (IST)

नादौन (ब्यूरो): कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में भी लोग अपनी पुरानी रंजिश निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पुरानी रंजिश को भुनाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौड़ू में क्वारंटाइन किए गए युवक पर 3 युवकों ने देर रात हमला कर दिया। इस मारपीट में युवक घायल हो गया और उसका मेडिकल करवाना पड़ा। हालांकि इस क्वारंटाइन सैंटर में 5 और लोग क्वारंटाइन किए गए हैं लेकिन युवकों ने संजीव कुमार पर ही हमला किया। इस घटना से संगरोध केंद्र में रह रहे लोग सहमे हुए हैं।

4 दिन पहले ही मुंबई से लौटा था युवक

बता दें कि संक्रमण से बचने के लिए 4 दिन पहले ही संजीव कुमार मुंबई से लौटा था और 5वें दिन उस पर युवकों ने हमला कर दिया। घटनाक्रम का पता चलते ही ग्राम पंचायत प्रधान ने पुलिस थाना नादौन में इसकी सूचना दी और एफआईआर दर्ज करवाई। प्रधान के अनुसार देर रात गांव के  3 युवक अमन, चमेल व संजीव कुमार क्वारंटाइन सैंटर में आए और उक्त युवक पर हमला कर दिया। उसके बाद तीनों वहां से भाग गए। पंचायत प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने संजीव कुमार का मेडिकल करवाया और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने इस बात की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News