Sirmaur: नौहराधार में करोड़ों रुपए के बैंक घोटाले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सहायक प्रबंधक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 04:22 PM (IST)

नाहन (आशु): नौहराधार में राज्य सहकारी बैंक की शाखा में सामने आए करोड़ों रुपए के बैंक घोटाले के मामले में पुलिस ने आरोपी सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक प्रबंधन की प्रारंभिक जांच में 4 करोड़ 2 लाख रूपए के गबन की षिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। मामले की जांच के लिए संगड़ाह थाना के एसएचओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। संगड़ाह पुलिस ने जांच के बाद अब बैंक में तैनात रहे सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार लेन देन वाले खातों को फ्रीज कर गहनता से जांच की गई और आरोपी की पत्नी के खातों की जानकारी प्राप्त की गई। मामले से संबंधित सभी कागजात को पुलिस ने कब्जे लिया। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी ज्योति प्रकाश जो वर्ष 2012 से इस शाखा में कार्यरत हुआ था, अभी तक इसी बैंक में तैनात है, ने लोगों की एफडीआर चैक बुक को बैंक में अपने पास रखता था। लोगों में इतना विश्वास पैदा कर दिया था कि इस पर कोई शक न कर सके। तफ्तीश के दौरान आरोपी ज्योति प्रकाश उपरोक्त को पुलिस थाना संगड़ाह में गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि इसके अलावा बैंक का ऑडिट करवाया जा रहा है, जिसमें हर सच्चाई का पता चलने पर आगामी जानकारी प्रेषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि  ऑडिट के बाद ही पता चल पाएगा कि यह पैसा इनके पास कहां से आया है और इन्होंने यह पैसा किसे दिया है। इसमें और कितने लोग शामिल हैं, जिसकी  गहनता से अभी पूछताछ की जानी बाकी है। उन्होंने बताया कि  आरोपी ज्योति प्रकाश को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News