शीतकालीन विधानसभा सत्र में होंगी 5 बैठकें, अब तक 576 प्रश्न पहुंचे : विपिन परमार
punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 06:26 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विस के शीतकालीन सत्र तपोवन सिद्धबाड़ी में 10 से 15 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी, वहीं एक दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर तक 576 तारांकित व अतारांकित प्रश्न पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
वीरवार को तपोवन में विधानसभा के सभागार में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि सत्र के दौरान धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही ट्रैफिक प्लान भी तैयार करने के लिए कहा गया है। विधानसभा परिसर में पेयजल, विद्युत व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सत्र के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं तथा कोविड टैस्टिंग इत्यादि के लिए भी विशेष स्थान चयनित किया जाएगा। शीतकालीन विस सत्र में भाग लेेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा परिसर तथा इसके आसपास पार्किंग इत्यादि के बारे में भी चर्चा की गई।
इससे पहले विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। बैठक के पश्चात विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने विधानसभा परिसर में तैयारियों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. खुशहाल शर्मा, एसडीएम शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here