मारपीट मामले की छनबीन करने गए पुलिस व होमगार्ड कर्मी से हाथापाई, वर्दी फाड़ी

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 04:46 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा के तहत आने वाले डाबर गांव में मारपीट किए जाने की शिकायत पर छानबीन करने पहुंचे पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान के साथ एक व्यक्ति ने न केवल हाथापाई की बल्कि पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी नम्होल को गत दिवस डाबर गांव से एक व्यक्ति ने फोन किया कि उसका बेटा उसके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा है, जिस पर नम्होल पुलिस चौकी प्रभारी ने कांस्टेबल विनोद कुमार व होमगार्ड के जवान महेंद्र को मौके के लिए रवाना किया।

बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस कर्मी व होमगार्ड का जवान वहां पर पहुंचे तो पुलिस को सामने देखकर वह गुस्से में आ गया तथा उसने कांस्टेबल व होमगार्ड के जवान के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस हाथापाई में जहां पुलिस कर्मी की वर्दी फट गई।, वहीं होमगार्ड के जवान के नाक पर चोटें आईं, जिस पर थाना बरमाणा में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 353 व 332 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी हेमराज द्वारा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News