Solan: परवाणू में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मारपीट का वीडियाे हुआ था वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 05:40 PM (IST)

परवाणू (विकास): पुलिस थाना परवाणू के तहत कसौली चौक पर युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा गुरुवार को टकसाल निवासी पंकू की शिकायत पर दर्ज मारपीट के मामले में की गई है। जानकारी अनुसार बुधवार रात ईएसआई अस्पताल परवाणू से पुलिस को सूचना मिली कि लड़ाई-झगड़े में घायल एक युवक को उपचार के लिए लाया गया है। इस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां ईशान (27) पुत्र विजय कुमार निवासी तहसील कालका, जिला पंचकूला (हरियाणा) गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती पाया गया। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ईशान अपने एक साथी के साथ टैक्सी लेकर कालका से परवाणू आया था। सवारियां उतारने के बाद वह कसौली चौक से मोबाइल खरीदकर वापस कालका जा रहा था। इसी दौरान कसौली चौक के समीप करीब 6-7 युवकों ने उस पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिया। हमले में उसकी टांग में कई फ्रैक्चर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ईशान को बेरहमी से पीटते रहे। वह मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन दहशत के कारण कोई भी उसे बचाने आगे नहीं आया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी साक्ष्य और अन्य भौतिक प्रमाणों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया। जांच में सभी आरोपी हरियाणा के कालका क्षेत्र के निवासी पाए गए। 

पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान हर्षदीप सिंह (23) पुत्र प्रदीप सिंह निवासी जट्टां माजरी, कालका, अमन (22) पुत्र राम किशन निवासी गिदरांवाली, कालका, निखिल चौरसिया (31) पुत्र स्वर्गीय नीलकंठ निवासी पानीवाला पड़ाव, कालका, भरत भूषण (25) पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल निवासी माजरा मेहताब, कालका तथा योगराज उर्फ पिंकी गुज्जर (35) निवासी माजरा मेहताब, कालका के रूप में हुई है।

जांच में सामने आया है कि यह घटना कालका में बस और टैक्सी ऑप्रेटरों के 2 गुटों के बीच सवारियां भरने को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद का नतीजा है। दोनों गुटों के खिलाफ पहले भी कालका थाना में मामले दर्ज हैं। जैसे ही एक गुट को यह जानकारी मिली कि पीड़ित ईशान दूसरे गुट से संबंधित है और परवाणू में अकेला है, उस पर हमला कर दिया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News