महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ व मारपीट मामले 3 और लोगों से पूछताछ, नहीं मिला आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:27 PM (IST)

मंडी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाची में महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले की जांच में लगी एस.आई.टी. ने डॉक्टर के बताए हुलिये के मुताबिक 3 लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया लेकिन महिला डॉक्टर ने इनमें से किसी के भी शामिल होने से इंकार कर दिया। बता दें कि अभी तक पुलिस डॉक्टर के सामने डेढ़ दर्जन लोगों की शिनाख्त परेड करा चुकी है लेकिन इनमें कोई आरोपी नहींं निकला।

तिल वाले युवक की पहचान करने में जुटीं 8 टीमें

महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की 8 टीमें थाची व इसके साथ सटी विभिन्न पंचायतों में तिल वाले युवक की पहचान करने में लगी हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी नहीं लग पाई है। अब मामले में लोगों ने पुलिस की ओर से लगातार किए जा रहे छापामारी अभियान से तंग आकर थाची में तैनात स्टाफ की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। वहीं एस.पी. मंडी  गुरदेव शर्मा ने बताया कि  महिला चिकित्सक के आरोपों के बाद एस.आई.टी. जांच कर रही है और 3 और लोगों की शिनाख्त करवाई गई लेकिन महिला डॉक्टर ने उन्हें पहचानने से इंकार किया।

दूसरे दिन भी 2 घंटे हड़ताल पर रहे चिकित्सक

महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर बुधवार को भी दूसरे दिन 2 घंटे पैन डाऊन हड़ताल रखी गई, जिस कारण कई मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाया। बता दें कि महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ व मारपीट प्रकरण को लेकर चिकित्सक मंगलवार से 2 घंटे की पैन डाऊन हड़ताल पर हैं। बुधवार को भी सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक ओ.पी.डी. खाली रहीं, जिस दौरान किसी मरीज का इलाज नहीं हुआ। मरीज सुबह 9 बजे से ही ओ.पी.डी. के बाहर खड़े हो गए थे और कतारें लग गईं लेकिन साढ़े 11 बजे तक कोई चिकित्सक ओ.पी.डी. में नहीं पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News