शर्मनाक: स्कूल चपरासी पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:05 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): जिला कुल्लू के एक स्कूल चपड़ासी ने नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। एसएमसी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला पुलिस थाना में यह केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्त्ता ने कहा कि उसकी बेटी तीसरी कक्षा में पढ़ती है, जिसने बताया कि चपड़ासी उसे व अन्य लड़कियों को गलत नियत से स्पर्श करता है। 

एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 (2) और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया और मामले में आगामी छानबीन चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News