विशिष्ट सेवा के लिए हिमाचल की एएसआई रंजना को राष्ट्रपति पदक, 50 लापता बच्चों को पहुंचाया था घर

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 09:27 AM (IST)

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) रंजना शर्मा निवासी भद्राश, रामपुर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए सम्मानित एएसआई रंजना शर्मा ने 50 लापता बच्चों की तलाश कर उन्हें घर पहुंचाया था ओर उन्होंने पति-पत्नी के झगड़ों का निपटारा किया है इसके अलावा थानों में सेवाएं देकर उन्होंने करीब 1500 शिकायतों का निपटारा किया।

पोक्सो एक्ट के तहत उनकी ओर से किए गए सराहनीय कार्यों के लिए जज ने भी सराहना की है। एनडीपीएस व एक्साइज के कई मामलों की जांच कर उन्हें सुलझाया है। रंजना शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति पुलिस पदक पाकर खुश हैं। इससे पहले उन्हें सराहनीय कार्य के लिए भी पदक से नवाजा गया है। उन्होंने इसका श्रेय अपनी माता पुन्नी देवी और पिता दुनीचंद को दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News