हिमाचल के आशीष चौधरी बुल्गारिया के सोफिया में दिखाएंगे दम, भारतीय बॉक्सिंग टीम रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 11:23 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): पुरुष और महिला खिलाड़ियों की 19 सदस्य बॉक्सिंग भारतीय टीम मंगलवार देर रात सोफिया, बुल्गारिया में 13 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले 70 वें स्ट्रैंडजा कप के लिए रवाना हो गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के जरल गांव से सबंध रखने वाले आशीष चौधरी भी दम दिखाने के लिए टीम के साथ रवाना हुए हैं। भारतीय टीम में देश के अलग-अलग राज्यों के महिला व पुरुष वर्ग के 19 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो 40 देशों के खिलाड़ियों के साथ भिड़ेगें। पुरुष वर्ग की बात करे तो देश के नामी बॉक्सिंग खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें अमित (49) गौरव सोलंकी (52) गौरव बिधूरी (56) अंकुश ढईया (60) मंदीप जान्गरा (69) आशीष कुमार (64) हरीश लाकरा (81) नमन तनवर (91) सहित सुंदरनगर के आशीष चौधरी 75 किलोभार वर्ग में अपना दम दिखाएंगे। 
PunjabKesari

देश को मैडल दिला देश सहित हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। आपको बता दें कि चौधरी हिमाचल को कई मैडल दिला चुके हैं और हाल ही में उन्हें हिमाचल सरकार द्वारा परशुराम अवार्ड के साथ भी नवाजा गया है। वह पिछले तीन वर्ष से एनआईएस इंडिया कैंप पटियाला में अपनी जगह बनाए हुए हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं। वहीं मौजूदा समय में खेल के साथ-साथ आशीष हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर में अपनी तहसील वैलफेयर ऑफिसर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इस चयन पर हिमाचल बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सैंडिल माता-पिता और कोच नरेश वर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News