आर्यन वर्मा ने बिना कोचिंग पास की जेईई परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 09:05 AM (IST)

मंडी (रजनीश) : सरकाघाट उपमंडल की नबाही पंचायत के आर्यन वर्मा ने बिना कोचिंग के जेईई मैन की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नबाही में जमा दो तक की पढ़ाई करने वाला आर्यन वर्मा एन.आई.टी. हमीरपुर में भौतिकी इंजीनियरिंग में बी.टैक की पढ़ाई करेगा। 312829वां रैंक प्राप्त करके आर्यन ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आर्यन के पिता संजू वर्मा नबाही बाजार में दुकान करते हैं, जबकि माता रक्षा वर्मा गृहणी है। आर्यन ने अपनी इस उपलब्ध का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उधर, प्रेरणा युवक मंडल घाड़ नबाही के संयोजक राजेश कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने आर्यन की इस उपलब्ध को क्षेत्र के लिए गौरव की बात करार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News